डॉव जोंस (Dow Jones) 62 अंक ऊपर

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती रही। घरों की बिक्री के मजबूत आँकड़ों से बाजार को बल मिला।

कारोबार के अंत में डॉव जोंस 62 अंक यानी 0.36% की मजबूती के साथ 17,114 पर रहा। नैस्डैक 31 अंक यानी 0.71% चढ़ कर 4,456 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 10 अंक यानी 0.50% की बढ़त के साथ 1,984 पर बंद हुआ। 

कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का अगस्त वायदा भाव 0.32 डॉलर गिर कर 102.07 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का अगस्त फ्यूचर 2.40 डॉलर की मजबूती के साथ 1,309.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2013)