बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स (Sensex) 27000 के करीब पहुँचा

कल एनएसई का निफ्टी (Nifty) पहली बार 8000 के ऊपर जाने के बाद अब सेंसेक्स (Sensex) 27,000 को छूने की ओर बढ़ता दिख रहा है।

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार 2 सितंबर को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सुबह लगभग 10 बजे सेंसेक्स 83 अंक या 0.31% बढ़त के साथ 26,950 पर और निफ्टी 30 अंक या 0.37% ऊपर 8,057 पर चल रहे हैं। क्षेत्रों के लिहाज से सबसे अच्छी तेजी दवा शेयरों में दिख रही है। बीएसई हेल्थकेयर सूचकांक 1.75% ऊपर है, जिसमें सिप्ला की शानदार बढ़त का बड़ा योगदान है। 

साथ ही ऑटो, बैंकेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी सूचकांकों में लगभग आधा फीसदी की बढ़त चल रही है। एफएमसीजी और टीईसीके सूचकांक भी हल्की मजबूती दिखा रहे हैं। दूसरी ओर धातु (मेटल), आईटी और कैपिटल गुड्स सूचकांकों में हल्का दबाव है। 

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सिप्ला सबसे ज्यादा करीब 6.75% उछाल पर है। भारती एयरटेल में 3.5% की अच्छी तेजी है। सन फार्मा (1.8%), बजाज ऑटो (1.6%), ऐक्सिस बैंक (1.25%) और हीरो मोटोकॉर्प (1%) भी सेंसेक्स के तेज शेयरों में शामिल हैं। 

दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर ((-1%), ओएनजीसी (-1%), एलऐंडटी (0.95%), इन्फोसिस (-0.9%), विप्रो (-0.7%) और टाटा मोटर्स (-0.6%) दबाव में हैं। (शेयर मंथन, 2 सितंबर 2014)