मुहुर्त कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 64 अंक ऊपर

संवत 2071 के पहले दिन शेयर बाजार में हल्की बढ़त दर्ज की गयी। दीपावली के दिन आयोजित विशेष मुहुर्त कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 64 अंक या 0.24% बढ़ कर 26,851 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी (Nifty) 19 अंक या 0.23% बढ़त के साथ 8015 पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 में से 32 शेयर हरे निशान में रहे, 17 में गिरावट आयी, जबकि एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। छोटे-मँझोले शेयरों में दिग्गजों की तुलना में ज्यादा बेहतर मजबूती नजर आयी। सीएनएक्स मिडकैप 0.79% बढ़त दर्ज करने में सफल रहा। 

क्षेत्रीय सूचकांकों में से कोई भी लाल निशान में नहीं रहा, लेकिन किसी में बहुत अच्छी तेजी भी नहीं रही। तेल-गैस सूचकांक सबसे ज्यादा 0.69% चढ़ा। हेल्थकेयर (0.57%), कैपिटल गुड्स (0.55%), एफएमसीजी (0.47%), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.45%) और धातु या मेटल (0.30%) में भी कुछ ठीक-ठाक बढ़त आयी। बाकी क्षेत्रीय सूचकांकों ने सपाट से सकारात्मक रुझान दिखाया।

मुहुर्त कारोबार दीपावली की संध्या में सायं 6.15 बजे शुरू हो कर 7.30 बजे तक चला। संवत 2070 के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने 25% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की। यह बीते पाँच वर्षों में सबसे बेहतर प्रदर्शन वाला संवत रहा। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2014)