एनसीसी (NCC) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

एफआईआई (FII) खरीदारी की वजह से शेयर बाजार में एनसीसी (NCC) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 90.25 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:35 बजे यह 3.89% की मजबूती के साथ 86.85 रुपये पर है। 

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने खुले बाजार के जरिये एनसीसी में लगभग 1% हिस्सेदारी खरीदी है। वैन ईसीके  वीआईपी एमर्जिंग मार्किट्स फंड (Van ECK VIP Emerging Markets Fund) ने 82.90 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत से एनसीसी में 0.68% हिस्सेदारी खरीदी है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2014)