लगातार तीसरी गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 262 अंक नीचे

भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 262.08 अंक (1.09%) गिर कर 23,758.90 पर बंद हुआ। हालाँकि दिन के कारोबार में सेंसेक्स 23,938.32 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 23,636.72 का रहा। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 82.50 अंक (1.13%) की गिरावट के साथ 7,215.70 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,271.85 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,177.75 रहा।

छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई मिडकैप में 0.95% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.42% की गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप 100 में 1.14% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.42% की गिरावट आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 6.04%, एसबीआई में 4.82%, एचडीएफसी में 3.71%, अदाणी पोर्ट्स में 3.57%, सिप्ला में 3.17%, बीएचईएल में 2.55% की गिरावट आयी। दूसरी ओर कोल इंडिया में 1.57%, एलऐंडटी में 0.73%, मारुति में 0.72% और रिलायंस में 0.61% की मजबूती रही। वहीं सन फार्मा में 0.28% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.15% की हल्की बढ़त रही। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 13 शेयर ही हरे निशान पर रहे, जबकि 37 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2016)