सेंसेक्स (Sensex) 231 अंक नीचे, निफ्टी 7200 के नीचे फिसला

खराब वैश्विक संकतों के बीच गुरुवार 11 फरवरी को भी भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुला।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 23,758.90 की तुलना में आज 23,758.46 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 10.10 बजे सेंसेक्स 231.42 अंक (0.97%) गिर कर 23,527.48 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 62.10 अंक (0.86%) की गिरावट के साथ 7,153.60 पर है।

छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 0.90% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.04% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.88% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.09% की कमजोरी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ. रेड्डीज में 2.29%, टाटा मोटर्स में 1.08%, भारती एयरटेल में 0.64% की बढ़त है। वहीं ल्युपिन में 0.26%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.23% और गेल में 0.10% की हल्की मजबूती है। दूसरी ओर ओएनजीसी में 3.22%, सिप्ला में 2.99%, कोल इंडिया में 2.99%, बीएचईएल 1.95%, आटीसी में 1.93%, टीसीएस 1.83% की गिरावट आयी है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से केवल 8 शेयर ही हरे निशान पर हैं और बाकी 42 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2016)