बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स (Sensex) 160 अंक चढ़ा

लगातार तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट को खत्म करते हुए भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 160.48 अंक या 0.64% की बढ़त के साथ 25,262.21 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,394.10 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,162.94 तक फिसला। वहीं एनएसई का निफ्टी 50(Nifty 50) 28.95अंक या 0.38% की तेजी के साथ 7,735.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,777.55 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,706.85 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.57% की गिरावट के साथ 17.1700 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में टेलीकॉम, ऑयल ऐंड गैस और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं रिएल्टी,पावर, एफएमसीजी और औद्यौगिक क्षेत्र के शेयरों में बढ़त रही।

हालाँकी छोटे-मँझोले शेयरों में दबाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.09% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.03% की मामूली गिरावट आयी। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 में 0.01% की मामूली तेजी आयी और निफ्टी स्मॉल 100 0.06% की मामूली कमजोरी आयी।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी में 2.90%, बीएचईएल में 2.55%, टाटा मोटर्स में 2.46%, एलटी में 2.20%, ल्युपिन में 1.71% और आईटीसी में 1.52% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 4.33%, भारती एयरटेल में 1.55%, एशियन पेंट्स में 0.55%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.29%, बजाज ऑटो में 0.25% और रिलायंस में 0.25% की गिरवाट आयी। निफ्टी 50 के 26 शेयर लाल निशान पर रहे और 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)