सेंसेक्स (Sensex) 224 अंक टूटा, निफ्टी (Nifty) 8600 के नीचे

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत और मुनाफावसूली से घरेलू बाजार पर दबाव को और बढ़ा दिया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सुबह बढ़त के साथ खुला लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही गिरावट शुरु हो गयी। अंत में सेंसेक्स 224.03 अंक या 0.80% टूट कर 27,835.91 पर बंद हुआ। आज के कारोबार 28,154.21 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 27,803.24 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 58.10 अंक या 0.61% गिर कर 8,592.20 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य 8,683.05 तक चढ़ा दूसरी ओर दिन का निचला स्तर 8,583.65 का रहा। आज के कारोबार में मेटल, टेलीकॉम, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो और फाइनेंस शेयर में बिकवाली देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी और ऑयल ऐंड गैस शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.08% नीचे 14.2350 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए वहीं यूरोपी बाजारों में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। हालाँकि आज डॉलर के मुकाबले रुपये में 8 पैसे की बढ़त है।

छोटे- मंझोले सूचकांक भी आज कमजोरी के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.35% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.11% की गिरावट आयी। निफ्टी मिड 100 0.42% और निफ्टी स्मॉल 100 0.81% नीचे बंद हुए।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 2.04%, आईटीसी में 1.24%, ऐक्सिस बैंक में 0.47%, डॉ.रेड्डीज में 0.34%, पावर ग्रिड में 0.30% और ल्युपिन में 0.10% की मजबूती दिखी। गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 3.02%, विप्रो में 2.84%, टाटा स्टील में 2.04%, इन्फोसिस में 1.99% एचडीएफसी में 1.93% और भारती एयरटेल में 1.83% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 36 शेयर आज लाल निशान पर रहे जबकि सिर्फ 15 शेयरों में बढ़त दिखी। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)