सेंसेक्स (Sensex) में 0.05% की मामूली गिरावट, निफ्टी (Nifty) 8600 के नीचे

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 27,835.91 के बंद स्तर के मुकाबले आज 46.84 अंक ऊपर 27,882.75 पर खुला। मजबूती खुलने के बाद सेंसेक्स करीब 10.31 बजे 13.77 अंक या 0.05% की हल्की गिरावट के साथ 27,822.14 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 3.70 अंक या 0.04% मामूली कमजोरी के साथ 8,588.50 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.99% गिर कर 13.1525 पर चल रहा है।
आज छोटे -मंझोले सूचकांकों में भी सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.20% की और बीएसई स्मॉलकैप में 0.05% की कमजोरी दिखा रहा है। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 में 0.12% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.14% की गिरावट है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 1.57%, सिप्ला में 0.83%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.75%, टीसीएस में 0.55%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.51% और रिलायंस में 0.40% की मजबूती है। दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स में 2.21%, एशियन पेंट्स में 1.05%, एलटी में 0.95%, विप्रो में 0.87%, एसबीआई में 0.68% और ओएनजीसी में 0.50% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में 30 शेयर लाल निशान पर और 21 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)