लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स (Sensex) 28,000 के नीचे

शुक्रवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

जेनेट येलन के भाषण से पहले भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 53.66 अंक या 0.19% की गिरावट के साथ 27,782.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 27,935.88 तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 27,696.99 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 19.65 अंक या 0.23% की कमजोरी के साथ 8,572.55 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान 8,622.95 तक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 8,547.55 का रहा। इस हफ्ते सेंसेक्स 1% फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी में 1.1% की कमजोरी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1.1% टूटा है। आज के कारोबार में रियल्टी, कैपिटल गुड्स, आईटी, बैंकिंग और औद्योगिक शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल ऐंड गैस और उर्जा शेयरों में बढ़त देखने को मिली। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.14% ऊपर 13.5700 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मिला-जुला बंद हुआ वहीं यूरोपीय बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। डॉलर के मुकाबले एक पैसे की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 

छोटे- मँझोले सूंचकांकों में मिला-जुला कोराबर देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.17% ऊपर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल कैप 0.128% नीचे बंद हुआ। निफ्टी मिड 100 में 0.23% की बढ़त दिखी और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.50% की गिरावट रही।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 2.01%, गेल में 1.61%, एशियन पेंट्स में 1.51%, रिलायंस में 1.44%, सिप्ला में 0.88% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.69% की मजबूती दिखी। गिरने वाले शेयरों में विप्रो में 3.00%, एलटी में 2.02%, अदाणी पोर्ट्स में 1.75%, इन्फोसिस में 1.52%, एसबीआई में 1.34% और सन फार्मा में 1.16% की कमजोरी आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 30 शेयर लाल निशान पर और 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)