सेंसेक्स (Sensex) 373 अंक टूटा, निफ्टी (Nifty) 8725 के नीचे

लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों के कारण बाजार में दोपहर के बाद गिरावट बढ़ गयी। आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) की 373.94 अंक या 1.30% टूट कर 28,294.28 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 28,630.92 अंक तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 28,272.03 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 108.50 अंक या 1.23% फिसल कर 8,723.05 पर बंद हुआ। आज इसका दिन का उच्च स्तर 8,809.55 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 8,715.10 का रहा था। 15 सिंतबर 2016 के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी सबसे निचले स्तर पर दिखें। आज के कारोबार में संचार, ऑटो, बैंकिंग, औद्योगिक, एफएमसीजी, फाइनेंस, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा जबकि उर्जा, ऑयल और गैस और मेटल शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। इंडिया विक्स सूचकांक 9.94% चढ़ कर 14.5650 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं यूरोपीय बाजारों में भी कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों भी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.55% की कमजोरी दिखी। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 0.60% और निफ्टी स्मॉल 100 0.79% की गिरावट आयी।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आज कोल इंडिया में 1.19%, रिलायंस में 0.58%, ल्युपिन में 0.42%, डॉ.रेड्डीज में 0.33% और टीसीएस में 0.15% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी में 3.84%, टाटा मोटर्स में 3.22%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.16%, एनटीपीसी में 2.96%, गेल में 2.38% और भारती एयरटेल में 2.23% की कमजोरी दिखी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 43 शेयर लाल निशान और 8 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)