मंदड़िये हावी, निफ्टी (Nifty) 8,600 की ओर : इडेलवाइज

कल नये हफ्ते के पहले दिन निफ्टी (Nifty) नींद से जगा और 1.23% नीचे फिसला, हालाँकि यह 8,700 के ऊपर बंद हुआ।

कल इसने वैश्विक संकेतों के मुताबिक मंद अंतराल (बियरिश गैप) के साथ शुरुआत की और पूरे दिन बिकवाली चलती रही। इसके चलते निफ्टी ने छोटी अवधि के समर्थन स्तरों को तोड़ दिया। इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि दैनिक चार्ट पर एक दमदार मंद कैंडल संरचना निकट भविष्य में और गिरावट आने की चेतावनी दे रही है और मंदड़िये अब हावी हो रहे हैं।
कल कारोबारी मात्रा औसत ही रही, जबकि चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का अनुपात 1:2 का रहा। उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स (India VIX) चढ़ कर 14.5% पर पहुँच गया, जिससे हेजिंग गतिविधियों में तेजी आयी। संवेग (मोमेंटम) का संकेत देने वाले सूचक दैनिक चार्ट के साथ-साथ घंटेवार चार्ट पर भी कमजोरी दिखा रहे हैं।
इडेलवाइज का कहना है कि त्रिभुज (ट्राएंगल) संरचना के नीचे आने और 21 दिनों के ईएमए के नीचे बंद होने के चलते यह लगता है कि निफ्टी को 8,600 से पहले कोई खास सहारा नहीं मिलेगा। वहीं 21 ईएमए (8,765) निकट भविष्य में बाधा का काम करेगा। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)