लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, सेंसेक्स 254 अंक टूटा

बुधवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।

सुबह कमजोरी के साथ खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) अंत तक कमजोरी के साथ ही कारोबार करता रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स 28,050.55 पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा। दूसरी ओर नीचे की तरफ यह 27,759.56 तक फिसला और अंत में 254.91 अंक या 0.91% की गिरावट के साथ 27,836.51 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 76.05 अंक या 0.88% कमजोरी के साथ 8,615.25 पर बंद हुआ। इस दिन का उच्च स्तर 8,657.30 का रहा। दूसरी ओर निफ्टी का दिन का निचला स्तर 8,596.60 का रहा। आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। हालाँकि दूरसंचार, ऑटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। इंडिया विक्स सूचकांक 0.20% गिर कर 14.4525 पर रहा।
आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.90% और बीएसई स्मॉलकैप 0.66% गिर कर बंद हुए। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.25% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.66% की कमजोरी आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 2.25%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.92%, मारुति में 1.56%, डॉ रेड्डी में 1.34%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.29% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.77% की तेजी देखने को मिली। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 8.04%, टाटा मोटर्स में 4.27%, टाटा स्टील में 4.01%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.65%, अदाणी पोर्ट्स में 2.43% और विप्रो में 1.84% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर, 38 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2016)