सेंसेक्स (Sensex) 86 अंक गिरा, निफ्टी 8,600 के नीचे

लागातार तीसरे दिन गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला।

शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी और फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी सभी सेक्टरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंकिंग शेयरों में आज भी कमजोरी देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 27,836.51 के बंद स्तर के मुकाबले आज 27.88 अंक गिर कर 27,808.63 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.25 बजे सेंसेक्स 86.22 अंक या 0.31% फिसल कर 27,750.89 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 भी 38.45 अंक या 0.45% की गिरावट के साथ 8,576.80 पर चल रहा है। इंडिया विक्स सूंचकांक 1.62% ऊपर चल रहा है।

छोटे-मंझोले शेयरों में भी आज बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 0.53% और बीएसई स्मॉल कैप 0.22% की गिरवाट दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 0.55% की कमजोरी है जबकि निफ्टी स्मॉल 100 0.09 की हल्की मजबूती है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो डॉ.रेड्डीज में 1.69%, आईटीसी में 1.51%, सन फार्मा में 1.39%, गेल में 0.59%, एचडीएफसी में 0.52% और ओएनजीसी में 0.43% की तेजी है। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एशियन पेंटे्स में 2.09%. विप्रो में 1.48%, टाटा मोटर्स में 1.42%, एसबीआई में 1.33%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.20% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.14% की कमजोरी है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 41 शेयर लाल निशान पर है जबकि केवल 10 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2016)