सपाट बंद हुआ बाजार, निफ्टी (Nifty) 8,615 पर बंद

गुरुवार को  दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।

बाजार में कारोबार के आखिरी घंटे में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 79.39 अंक या 0.29% की मजबूती के साथ 27,915.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 27,958.13 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 27,665.60 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) अक्टूबर फ्यूचर और ऑपशन के पहले 8,615.25 पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 8,624.85 का रहा। दूसरी ओर दिन का निचला स्तर 8,550.25 का रहा। यूरोपीय बाजार के मजबूत शुरुआत के कारण घरेलू बाजार को सहारा मिला। आज के कारोबार में ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, औद्यौगिक, ऑयल ऐंड गैस, आईटी, संचार और रियल्टी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। दूसरी ओर एफएमसीजी, फार्मा, और फाइनेंस शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडिया विक्स सूचकांक 2.54% गिर कर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ।

छोटे-मंझोले शेयरों में भी बिकावाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 1.04% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.77% की कमजोरी दिखी। निफ्टी मिड 100 1.01% और निफ्टी स्मॉल 100 0.73% गिर कर बंद हुआ।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी में 3.55%, डॉ.रेड्डीज में 2.33%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.94%, आईटीसी में 1.84%, भारती एयरटेल में 1.57% और सिप्ला में 1.26% की मजबूती देखने को मिल रही है। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एशियन पेंटे्स में 3.24%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.12%, विप्रो में 2.06%, बजाज ऑटो में 1.93%, ल्युपिन में 1.56% और एसबीआई में 1.54% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 35 शेयर आज लाल निशान पर और 16 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2016)