मिलाजुला बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 21 अंक नीचे

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलाजुला बंद हुआ।

अमेरिका के श्रम विभाग की नयी रिपोर्ट के अनुसार नवंबर महीने में अर्थशास्त्रियों की उम्मीद के मुकाबले अधिक लोगों को रोजगार मिला और फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले और अधिक लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है। कल समाप्त हुए हफ्ते में डॉव जोंस में 0.1% की बढ़त, एसऐंडपी में 1% और नैस्डैक में 2.7% की गिरावट आयी।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 21.51 अंक (0.11%) की गिरावट के साथ 19,170.42 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 4.54 अंक (0.09%) की बढ़त दिखी और यह 5,255.65 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 0.87 अंक (0.04%) की मामूली बढ़त के साथ 2,191.95 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में 703 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में यह आँकड़ा 794 करोड़ शेयरों का रहा है।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.20% की बढ़त आयी और यह डब्लूटीआई क्रूड 51.68 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही ब्रेंट क्रूड में भी 0.95% की बढ़त दिखी और यह 54.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2016)