हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 118 अंक चढ़ा

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।

आज हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरू में ही लाल निशान पर पहुँच गया। इसके बाद इसमें करीब 1.30 बजे बढ़त आनी शुरू हुई और यह बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 118.44 अंक या 0.45% की मजबूती के साथ 26,349.10 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26390.80 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26125.35 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 41.95 अंक या 0.52% की मजबूती के साथ 8,128.75 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,141.90 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8056.85 तक फिसला। आज ऑटो, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी दिखी, जबकि सूचना प्रौद्योगिकी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, दूरसंचार शेयरों में गिरावट रही। एनएसई पर 13 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर और 14 शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 3.59% की गिरावट के साथ 17.2875 पर बंद हुआ।

दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूती दिखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.66% और बीएसई स्मॉलकैप 0.26% की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.65% और निफ्टी स्मॉल 100 0.32% की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट्स में 3.58%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.29%, ल्युपिन में 3.22%, भारती एयरटेल में 2.73%, मारुति में 2.68% और बजाज ऑटो में 1.98% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी में 1.73%, टीसीएस में 1.68%, गेल में 1.09%, सन फार्मा में 0.89%, विप्रो 0.79% और इन्फोसिस में 0.28% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 36 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 हरे और 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2016)