नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 91 अंक चढ़ा

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त आयी और यह नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

साथ ही डॉलर भी 14 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया, जिसका सकारात्मक असर बाजार पर पड़ा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के बाद से बाजार में काफी बढ़त आयी है।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 91.56 अंक (0.46%) की बढ़त के साथ 19,974.62 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 26.5 अंक (0.49%) की बढ़त दिखी और यह 5,483.94 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 8.23 अंक (0.36%) की मजबूती के साथ 2,270.76 पर बंद हुआ।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.21% की बढ़त आयी और यह डब्लूटीआई क्रूड 52.23 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही ब्रेंट क्रूड में भी 0.23% की मजबूती दिखी और यह 55.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार मिलाजुला बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2016)