लाल निशान में बंद हुआ बाजार, दोनों प्रमुख सूचकांकों मे गिरावट

निचले स्तरों से संभलने के बाद गुरुवार को बाजार अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में सबसे अधिक बढ़त बीएसई हेल्थकेयर (2.74%) में आयी, जबकि सबसे ज्यादा कमजोरी बीएसई रियल्टी सूचकांक (2.28%) में दर्ज की गयी। सुबह सेंसेक्स ने 32,400.51 अंक के बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 32,406.42 अंक पर शुरुआत की। अंत में यह 30.47 अंक या 0.09% की हल्की गिरावट के साथ 32,370.04 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 32,462.61 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,164.42 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी बुधवार के 10,141.15 के बंद स्तर की तुलना में सपाट 10,139.60 पर खुला और 19.25 अंक या 0.19% की गिरावट के साथ 10,121.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 10,158.90 के शिखर तक चढ़ा और 10,058.60 तक नीचे गिरा। आज इंडिया विक्स (India VIX) सूचकांक एक दम सपाट 11.63 पर समाप्त हुआ। कुल शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई में 1,000 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि 1,564 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 150 शेयर सपाट रहे। वहीं निफ्टी के 576 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,083 शेयरों में गिरावट आयी, जबकि इसके 301 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांक भी लाल निशान में रहे। बीएसई मिडकैप में 0.34% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.51% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.63% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.68% की गिरावट आयी।
आज निफ्टी के 51 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि इसका एक शेयर सपाट रहा। वहीं सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 12 शेयर ऊपर चढ़े, जबकि इसके 19 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज में 7.47%, सिप्ला में 4.04%, ल्युपिन में 3.02%, सन फार्मा में 2.59%, एचडीएफसी में 1.37% और टीसीएस में 1.34% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 1.99%, ऐक्सिस बैंक में 1.37%, कोल इंडिया में 1.09%, ओएनजीसी में 0.93%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.76% और पावर ग्रिड में 0.75% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2017)