बाजार में लौटी हरियाली, निफ्टी फिर पहुँचा 11,000 के ऊपर

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जिससे निफ्टी फिर से 11,000 के ऊपर बंद हुआ।

आज बीएसई पर एफएमसीजी को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी, जिनमें तेल-गैस, ऊर्जा, बैंक, आधारभूत सामग्री और स्वास्थ्य शेयरों ने सर्वाधिक बढ़त हासिल की। गौरतलब है कि लीबिया में बंदरगाहों के फिर से खुलने के कारण आयी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का भारतीय शेयर बाजार पर काफी अच्छा असर पड़ा है। वहीं घटती तेल कीमतों से एशियाई और अमेरिकी बाजारों में गिरावट आयी है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,323.77 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,390.99 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,549.55 अंकों के उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 196.19 अंक या 0.54% की मजबूती के साथ 36,519.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,936.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,939.65 पर खुल कर 71.20 अंक या 0.65% की बढ़ोतरी के साथ 11,008.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,018.50 और निचला स्तर 10,925.60 का रहा। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती दर्ज की गयी।
दूसरी तरफ प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मंझोले बाजारों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.41% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 2.14% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 2.33% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.62% ऊपर चढ़े।
बीएसई के 31 शेयरों में 22 शेयरों में मजबूती और 9 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.98%, सन फार्मा में 2.97%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.70%, ऐक्सिस बैंक में 2.66%, टाटा स्टील में 2.54% और टाटा मोटर्स में 2.41% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर में 4.00%, भारती एयरटेल में 1.14%, इंडसइंड बैंक में 0.94%, आईटीसी में 0.63%, इन्फोसिस में 0.42% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.40% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 39 शेयरों में तेजी के साथ 11 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)