बजाज ऑटो (Bajaj Auto) : चाकन संयंत्र में 28 अप्रैल को कर्मचारी नहीं करेंगे काम

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) को चाकन संयंत्र के कर्मचारी यूनियन से नोटिस मिला है।

कंपनी के चाकन संयंत्र की कर्मचारी यूनियन विश्व कल्याण कामगार संगठन (Vishwa Kalyan Kamgar Sanghatana) ने यह नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि 28 अप्रैल 2014 की मॉर्निंग शिफ्ट में चाकन संयंत्र के सभी कर्मचारी काम नहीं करेगे। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि काम रोके जाने को हड़ताल न समझा जाये।

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.65% की बढ़त के साथ 2013.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2014)