ऑयल इंडिया (Oil India) : पेट्रोनेफ्ट रिसोर्सेज (Petroneft Resources) में करेगी निवेश

ऑयल इंडिया (Oil India) ने आयरलैंड की कंपनी के साथ फार्मआउट (Farmout) समझौता किया है।

इस फार्मआउट समझौते के तहत ऑयल इंडिया आयरलैंड की कंपनी पेट्रोनेफ्ट रिसोर्सेज पीएलसी (Petroneft Resources Plc) के साथ लाइसेंस 61 के टोमस्क ऑब्लास्ट, रशियन फेडेरेशन में 50% नोन-ऑपरेटिंग उत्पादन करेगी। इसके लिए ऑयल इंडिया 85 लाख डॉलर का निवेश करेगी। हालाँकि पेट्रोनेफ्ट इस लाइसेंस की संचालक कंपनी बनी रहेगी। इस फार्मआउट के पूरा हो जाने के बाद पेट्रोनेफ्ट छह कुओं की खुदाई (ड्रीलिंग) का काम शुरू करेगी। इस लाइसेंस से ऑयल इंडिया को 50% उत्पादन और रिजर्व मिलेंगे। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.55% की बढ़त के साथ 477.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2014)