ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने अमेरिकी बाजार से दवाएँ वापस ली

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) बाजार से अपनी दवाएँ रिकॉल (वापस) कर रही है।

कंपनी अमेरिका से अपनी अल्सर की दवा रैनीटीडाइन (Ranitidine) की 2,900 बोतलें रिकॉल कर रही है।

 रैनीटीडाइन  दवा की बोतल में अन्य दूसरी दवा मिलने से बाजार से इन दवाओं को वापस लिया जा रहा है। 

गौरतलब है कि रैनीटीडाइन की 150 एमजी गोलियों की 500 काउंट बोतलें शासुन फार्मास्युटिकल्स (Shasun Pharmaceuticals) ने ग्लेनमार्क जेनेरिक्स इंक के लिए तैयार की है। 

गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.11% की कमजोरी के साथ 582.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2014)