पुंज लॉयड (Punj Lloyd) : रक्षा क्षेत्र में निवेश की अनुमति नहीं

सरकार की नयी एफपीआई निवेश नीति के तहत पुंज लॉयड (Punj Lloyd) रक्षा क्षेत्र में निवेश नहीं कर पायेंगी। 

सरकार द्वारा 17 अप्रैल 2014 को लागू नयी एफडीआई नीति के तहत एफपीआई यानी पोर्टफोलिओ निवेश के जरिये कंपनी रक्षा क्षेत्र में निवेश नहीं कर पायेगी। गौरतलब है कि कंपनी को 11 सितंबर 2007 को रक्षा क्षेत्र में संबंधित उत्पादों के उत्पादन के लिए लाइसेंस मिला था।

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 2.27% की बढ़त के साथ 33.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2014)