यस बैंक (Yes Bank) के मुनाफे में वृद्धि

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में यस बैंक (Yes Bank) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 430 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 362 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 19% की वृद्धि हुई है।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में बैंक की कुल आय 13% बढ़ कर 3014 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में 2667 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद बैंक का शेयर 445.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:05 बजे यह 1.51% की बढ़त के साथ 440.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2014)