स्ट्राइडस आर्कोलैब (Strides Arcolab) : बैंगलुरु संयंत्र को यूएसएफडीए से मंजूरी

स्ट्राइडस आर्कोलैब (Strides Arcolab) के केआरएस गार्डन्स (KRS Gardens) उत्पादन संयंत्र को हरी झंडी दिखा दी गयी है।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने कंपनी के बैंगलुरु स्थित ओरल डोसेज उत्पादन संयंत्र का हाल ही में निरीक्षण किया और इसके संचालन को जारी रखने के लिए मंजूरी दे दी।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में कंपनी के इस संयंत्र का यूएसएफडीए ने निरीक्षण कर मंजूरी दी थी। इस संयंत्र में गोलियाँ और कैप्सूल का उत्पादन किया जाता है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 497.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:19 बजे यह 4.40% की बढ़त के साथ 486.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2014)