बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बिक्री बढ़ी

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की अगस्त महीने की बिक्री में 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।    

 

अगस्त 2013 में 312,188 वाहनों की बिक्री के मुकाबले अगस्त 2014 में कंपनी ने 336,840 वाहन बेचे हैं। 

बीते अगस्त में कंपनी ने 2,84,302 मोटरसाइकिल बेचे हैं, जबकि अगस्त 2013 में इसने 278,583 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। इस तरह इसमें साल-दर-साल 2% की मामूली बढ़त हुई है। 

अगस्त 2013 में 33,605 व्यावसायिक वाहन बेचने के मुकाबले अगस्त 2014 में कंपनी ने 52,538 व्यावसायिक वाहन बेचे हैं। 

निर्यात के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है और इसमें साल-दर-साल 21% की बढ़ोतरी हुई है। बजाज ऑटो ने अगस्त 2014 में 175,127 वाहनों का निर्यात किया, जबकि अगस्त 2013 में इसने 144,160 वाहनों का निर्यात किया था। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 10:45 बजे 0.72% की कमजोरी के साथ 2242 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2014)