टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने बॉश (Bosch) से मिलाया हाथ

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने बॉश सॉफ्टवेयर इनोवेशन (Bosch Software Innovations) के साथ एक समझौता किया है।

इस समझौते के जरिये बॉश के साथ मिल कर टेक महिंद्रा एक ऐसे तंत्र का विकास करेगी जिसके तहत इंटरनेट के जरिये वैश्विक स्तर पर सॉल्युशंस मुहैया कराये जा सकें। वर्ष 2022 तक लगभग 14 अरब डिवाइसेज प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इंटरनेट से जोड़ने की उम्मीद है। 

शेयर बाजार में टेक महिंद्रा के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1 बजे यह 1.84% की बढ़त के साथ 2471 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2014)