एमऐंडएम (M&M) का मुनाफा मामूली घटा

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) का मुनाफा घट कर 947 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 989 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 4% घटा है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 7% बढ़ कर 9,544 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 8,930 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 6% बढ़ कर 9,418 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 8,814 करोड़ रुपये रही थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:10 बजे यह 1.27% की बढ़त के साथ 1304 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2014)