कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) के मुनाफे में शानदार वृद्धि

कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) का मुनाफा बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा 204% बढ़ कर 88 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 11% बढ़ कर 1,278 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,152 करोड़ रुपये दर्ज हुई।

बैंक के नतीजों की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का बैंक के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.38% की बढ़त के साथ 123.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2014)