आईवीआरसीएल (IVRCL) को 1,256 करोड़ रुपये के ठेके

आईवीआरसीएल (IVRCL) को विभिन्न परियोजनाओं के लिए ठेके मिले हैं।

कंपनी के सिंचाई एवं जल विभआग को 1,255.67 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी को कर्नाटक सरकार से 1,022.58 करोड़ रुपये का ठेका सिंचाई योजना के लिए मिला है। इसके तहत कंपनी पाँच साल तक इस योजना के संचालन और देख-रेख के साथ-साथ सर्वेक्षण, जाँच, डिजाइनिंग, सप्लाई और कमिशनिंग का काम करेगी। 

कंपनी को बीएचईएल (BHEL) से 137.49 करोड़ रुपये का ठेका राजस्थान में जल योजना के लिए मिला है। इसके तहत भी कंपनी निर्माण से लेकर सभी सिविल कार्य करेगी।

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 4.76% की मजबूती के साथ 15.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2014)