ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव दवा को यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी से ग्लेनमार्क के (Glenmark) शेयर रिकॉर्ड ऊँचाई पर

ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) की ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव दवा को यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल जाने से बुधवार को दिन में करीब 11.15 बजे कंपनी के शेयर 4.25 फीसदी उछाल के साथ 1209.65 रुपये की रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुंच गए। कंपनी ने बताया है कि अमेरिका में दवाओं के नियामक यूएसएफडीए ने उसकी दवा ड्रोसेपिरेनोन एंड इस्ट्राडियोल टैबलेट यूएसपी को अंतिम मंजूरी दे दी है। इस दवा के 3 एमडी और 0.02 एमजी टैबलेट को मंजूरी दी गई है। यह दवा बेयर हेल्थकेयर फार्मास्युटिकल्स के याज टैबलेट का जेनेरिक वर्जन है। इसे महिलाओं में गर्भधारण रोकने के लिए बतौर गर्भनिरोधक इस्तेमाल किया जाता है। ग्लेनमार्क ने कहा है कि उसने तुरंत इस टैबलेट को बाजार में उपलब्ध कराने की योजना बनायी है। जून 2015 में खत्म 12 महीने की अवधि के लिए दवाओं की बिक्री के आईएमएस के  आँकड़ों के मुताबिक याज की सालाना बिक्री करीब 17 करोड़ डॉलर रही। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2015)