जेपी इन्फ्राटेक,डीएलएफ के शेयर में बढ़त

रियल एस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनियाँ जैसे डीएलएफ और जेपी इन्फ्राटेक के शेयरों में आज अच्छी बढ़त देखी जा रही है।

सरकार ने ओखला पक्षी अभयारण्य के पास ग्रीन जोन में भवन निर्माण संबधी कानून को थोड़ा लचीला बनाने का निर्णय लिया है। पर्यावारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि इस संबंध में अंतिम अधिसूचना एक हफ्ते में जारी कर दी जायेगा। सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम से करीब 55,000 भवन क्रेताओं को लाभ पहुँचने की उम्मीद है। 
बीएसई में जेपी इन्फ्राटेक कल के 14.71 की बंदी की तुलना में आज 15.50 पर खुला और 15.90 के उच्चतम भाव तक पहुँचा। दोपहर 11.50 पर इसका शेयर 5.44% बढ़कर 15.51 पर चल रहा है।
बीएसई में डीएलएफ आज 130.50 पर खुला 131.90 के उच्चतम भाव तक पहुँचा। सुबह 11.50 बजे डीएलफ का शेयर 0.35 रुपये 0.27% की बढ़त के साथ 128.35 पर चल रहा है। (शेयर मंथन 19 अगस्त 2015)