शेरॉन बायो के शेयर में उछाल

अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन,(USFDA) द्वारा दवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी शेरॉन बायो के दवा प्लांट का निरीक्षण करने के बाद कंपनी के शेयर में बढ़त देखी जा रही है।

दवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी शेरॉन बायो के देहरादून प्लांट का निरीक्षण और परीक्षण कार्य यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा किया गया है। पिछले दो महीनों में यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा दूसरी बार शेरॉन बायों के प्लांट की निरीक्षण किया गया है। इससे पहले जुलाई महीने के पहले हफ्ते में तलोजा, नवीं मुम्बई में स्थित शेरॉन बायो के दवा प्लांट का निरीक्षण यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा किया जा चुका है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जल्द ही कंपनी अमेरिका और यूरोप के दूसरे देशों में बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही हैं। इस खबर के कारण आज कंपनी के शेयरों में तेज उछाल देखा जा रहा है।  

बीएसई में आज इसका शेयर 22.80 रुपये के भाव पर खुला और दोपहर 2.40 पर 4.25 रुपये या 19.95% बढ़कर 25.55 पर चल रहा है। (शेयर मंथन 19 अगस्त 2015)