डीएलएफ के शेयर में 15% का उछाल, ऋण-पत्रों से जुटाये 375 करोड़

रियल एस्टेट क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी डीएलएफ के शेयर में आज अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है।

डीएलएफ ने बाजार में 12.25% के पूर्णत: प्रदत्त अपरिवर्तनीय ऋण-पत्र (NCD) जारी किये है। इन ऋण-पत्रों के माध्यम से कंपनी, निवेशकों से 375 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है। इस खबर का असर आज डीएलएफ के शेयर में देखने को मिल रहा है। आज डीएलएफ के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है।
बीएसई में आज इसका शेयर 99.10 रुपये पर खुला और 113.40 के उच्चतम भाव तक पहुँचा। दोपहर 2 बजे इसका शेयर 14.50 रुपये या 15.06% की बढ़त के साथ 110.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन 25 अगस्त 2015)