इंडियन ऑयल ने शेयर बिक्री में कमाये 9,379 करोड़ रुपये, शेयर में उछाल

तेल ऐंव गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) में सरकार की 10% हिस्सेदारी बेचने के तहत, सरकार को 24.28 करोड़ शेयरों के लिए 28 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बोली प्राप्त हुई है। सरकार को इस सौदे से 11,107 करोड़ रुपये की बोलियाँ प्राप्त हुई है। जिसमें से सरकार को करीब 9,379 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। शेयर बाजार में कल हुई गिरावट के कारण निवेशकों ने खरीददारी में कम रुचि दिखाई लेकिन इसके बावजूद चालु वित्त वर्ष में यह अब तक का सबसे बड़ा विनिवेश है। आईओसी के शेयरों का न्यूनतम भाव 387 रुपये रखा गया था। और रिटेल निवेशकों के लिए सरकार ने 5% की छूट भी रखी थी। आईओसी के शेयरों से हुई अच्छी कमायी की खबर के चलते आज आईओसी के शयरों में तेजी देखी गयी।
बीएसई में आज इसका शेयर 372.50 पर खुला और 428.80 रुपये को उच्चतम स्तर तक पहुँचा। दोपहर 3.10 बजे आईओसी का 15.70 रुपये या 4.15% की बढ़त के साथ 393.95 के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन 25 अगस्त 2015)