छत्तीसगढ़ में दो नयी योजनाओं में निवेश करेगा अदानी समूह, शेयर उछला

छत्तीसगढ़ में अदानी समूह दो नयी परियोजनाओं में निवेश करने जा रहा है। अदानी समूह 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश इन दो परियोजना में करेगा। और इन योजनाओं से करीब 11 हजार लोगों को सीधा या परोक्ष रोजगार मिलेगा। सोमवार को कंपनी के अधिकारियों और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किये। यह परियोजना कोयले से पॉली-उत्पादन और चावल छिल्का तेल निकालने से जुड़ी है। इस खबर का असर आज अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर में देखने को मिला।
बीएसई में आज इसका शेयर 74.90 पर खुला और 76 तक उच्चतम भाव तक पहुँचा। सत्र के अंत में अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1.20 रुपये 1.68% बढ़ कर 72
.45 के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन 25 अगस्त 2015)