बुधवार को रहेगी किन शेयरों पर नजर (Stocks to Watch)

आज खबरों के चलते जिन शेयरों पर खास नजर रहने वाली है, उनमें ल्युपिन, अबान ऑफशोर, वेलस्पन कॉर्प, इंडियन ऑयल, जैन इरिगेशन, यस बैंक और डाबर शामिल हैं। ल्युपिन (Lupin) को डाइक्लोफेनाक सोडियम नाम की दवा के लिए अमेरिकी एफडीए (USFDA) से मंजूरी मिल गयी है।
अबान ऑफशोर (Aban Offshore) प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 40 करोड़ डॉलर की राशि जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी लेगी।
वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) ने मलयेशिया की वास्को एनर्जी के साथ 100 करोड़ रुपये का कंक्रीट वेट कोटिंग (सीडब्लूसी) संयंत्र लगाने का समझौता किया है। यह संयंत्र गुजरात के अंजार में लगाया जायेगा।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) ने नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ समझौता किया है, जिसके तहत बिहार के रक्सौल से नेपाल के अमलेखगंज तक तेल पाइपलाइन बिछायी जायेगी। इसकी लागत 275 करोड़ रुपये होगी।
जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) के बोर्ड ने कंपनी के खाद्य (फूड) व्यवसाय को सहायक कंपनी जैन फार्म फ्रेश फूड्स को बेचने की मंजूरी दे दी है।
यस बैंक (Yes Bank) के एमडी और सीईओ के तौर पर तीन साल के लिए राणा कपूर की फिर से नियुक्ति को आरबीआई ने मंजूरी दे दी है।
डाबर के अलवर, राजस्थान संयंत्र में बनने वाले उत्पादों के बारे में अमेरिकी एफडीए (USFDA) ने जानकारियाँ मांगी हैं, लेकिन डाबर के उत्पादों के अमेरिका में आयात और बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2015)