भारती एयरटेल ने किया ऑगर वायरलेस का अधिग्रहण

20 से ज्यादा देशों में टेलीकॉम सेवायें देने वाली देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने ऑगर वायरलेस ब्रॉडबैंड की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है।

4जी ब्रॉडबैंड सेवा में अपनी मौजूदगी और ठोस करने के लिए कंपनी ने ऑगर वायरलेस के अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है। इस अधिग्रहण के बाद ऑगर, भारती ऐयरटेल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गयी है। अगले कुछ हफ्तों मे भारती एयरटेल 14 सर्किल के 296 शहरों में 4जी सर्विस देना शुरु कर देगी। जबकि वोडाफोन पाँच सर्किल के साथ दिसंबर में और आइडिया दस सर्किल के साथ अगले साल की शुरुआत में 4जी सेवा शुरू करेगा इसलिए भारती एयरटेल,प्रतिस्पर्धियों के उतरने से पहले ही बाजार पर पूरी तरह पकड़ बना लेना चाहती है।

बीएसई में आज इसका शेयर 349.85 पर खुला और दोपहर 12.15 बजे  3.15 रुपये या 0.93% की बढ़त के साथ 342.90 पर चल रहा है।
(शेयर बाजार 27 अगस्त 2015)