डीएलएफ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा आयोग ने की शिकायत खारिज, शेयर में बढ़त

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने डीएलएफ के खिलाफ दी गयी याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया। डीएलएफ के प्रोजेक्ट डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स फेज 3, नेशनल पार्क में आपार्टमेंट बुक के संबंध में शिकायत आयोग के पास आयी थी जिसे आयोग ने यह कहता हुए खारिज कर दिया कि प्रथम दृष्टया डीएलएफ द्वारा किसी प्रतिस्पर्धी कानून का उल्लघंन नहीं किया है। हालाँकि इस साल अन्य दो मामलों में डीएलएफ के खिलाफ आयोग जाँच के आदेश दे चुका है और अगस्त 2011 में डीएलएफ को 630 करोड़ रुपये का दंड भी भारना पड़ा था। लेकिन इस बार आयोग से मिली राहत का कारण आज डीएलएफ के शेयर में आच्छी तेजी देखने को मिली
बीएसई में आज इसका शेयर 113.55 रुपये पर खुला और 116.05 के उच्चतम भाव तक गया। कारोबार समाप्त होंने पर इसका शेयर 3.80 रुपये या 3.43% की बढ़त के साथ 114.45 के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन 27 अगस्त 2015)