हिंडाल्को जारी करेगा 6000 करोड़ के ऋण-पत्र

एल्युमिनियम कंपनी हिंडाल्कों इंडस्ट्रीज ने 6000 करोड़ रुपये के गैर परिवर्तनीय ऋण पत्र जारी करने के लिए अपने शेयर धारकों से मंजूरी माँगी है।

हिंडाल्कों द्वारा बीएसई के दी गयी जानकारी के अनुसार यह राशि 15 सितंबर 2016 तक समय समय पर ऋण पत्रों के निजी नियोजन द्वारा जुटाई जायेगी।
बीएसई में आज इसका शेयर 82.55 के भाव पर खुला और दिन के कारोबार में 83 रुपये के उच्चतम और 79.15 के न्यूनतम स्तक तक पहुँचा। कारोबार के अंत में इसका शेयर 0.10 पैसे या 0.12% गिर क 80.60 पर बंद हुआ। ( शेयर मंथन 27 अगस्त 2015)