रिजर्व बैंक ने हैथवे को किया सतर्कता सूची से बाहर, शेयर मे उछाल

हैथवे केबल के शेयर में आज तेजी का रुझान रहा। हैथवे के शेयर आज के एकदिनी कारोबार में करीब 16% तक बढ़े। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हैथवे केबिल का नाम सतर्कता सूची से हटाये जाने के कारण आज कंपनी के शेयरों में ऐसी तेजी देखी गयी। सतर्कता सूची से नाम हटाये जाने के बाद अब विदेशी निवेशक कंपनी के शेयर खरीद सकते है।
बीएसई में आज इसका शेयर कल के 40.40 के बाद 45 पर खुला और दिन के कारोबार में 46.90 के उच्चतम और 43.25 के न्यूनतम स्तर तक पहुँचा। सत्र के अंत में 3.40 रुपये या 8.42% बढ़ कर 43.80 पर बंद हुआ।( शेयर मंथन 27 अगस्त 2015)