कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन को मिले 880 करोड़ रुपये के नये आर्डर

कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 880 करोड़ रुपये के नये आर्डर मिले है। कंपनी द्वारा बीएसई को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू परियोजना शुरु करने जा रही है जिनकी कुल लागत 880 करोड़ रुपये होगी। कंपनी ने बीएसई को बताया है कि कंपनी 465 करोड़ रुपये की कीमत के पाँच ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट तनजानिया, युक्रेन, थाईलैंड, ताजाकिस्तान और इथियोपिया देशों में शुरु करने जा रही है। तो वहीं कंपनी टर्की में भी 320 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शुरु करने वाली है। इसके अलावा केपीटीएल को गेल से 75 करोड़ रुपये का, पाइपलाइन बिछाने का प्रोजेक्ट भी मिल गया है। बीएसई में आज इसका शेयर 252.50 के भाव पर खुला और 267 के उच्चतम और 247.20 के न्यूनतम भाव स्तर को छुआ। सत्र समाप्त होने पर इसका शेयर 3.65 रुपये या 1.45% की गिरावट के साथ 248.65 पर बंद हुआ।   (शेयर मंथन 28 अगस्त 2015)