ओएनजीसी ने रोजनेफ्ट की 15% हिस्सेदारी खरीदी

तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) रशिया की तेल कंपनी रोजनेफ्ट की वेंकर परियोजना में 15% हिस्सेदारी खरीद ली है।

वेंकोर तेल परियोजना को विकसित कर रही रोजनेफ्ट कंपनी की 15% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओएनजीसी ने 1.35 अरब डॉलर रुपये खर्च किये है। दोनों कंपनियों के प्रतिनिधीयों ने रशिया की राजधानी मास्को में समझौते पर हस्ताक्षर किये है। वेंकोर तेल क्षेत्र में 2.5 अरब बैरल कच्चे तेल का भंडार होने की संभावना है। साथ ही इस समझौते से ओएनजीसी को एक साल में करीब 33 लाख टन कच्चा तेल मिलने की उम्मीद है। अब तक रोजनेफ्ट कंपनी की 100% हिस्सेदारी रशियन नेशनल ऑयल कंपनी के पास थी

बीएसई में आज इसका शेयर 233.70 पर खुला और दोपहर 2.23 पर 5.30 रुपये या 2.31% गिरकर 224.15 रुपये पर चल रहा है।

(शेयर मंथन 4 सितंबर 2015)