मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां हुई महंगी, शेयर में गिरावट

मारुति सुजुकी इंडिया ने यात्री वाहनों में की कीमत में 34,494 रुपये की बढ़तरी की है। कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल्‍स को छोड़कर सभी मॉडल की कीमतें बढ़ा दी हैं।

कीमतों में यह बढ़ोतरी 1,441 से 34,494 रुपए के बीच की गई है। कंपनी ने बजट में ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री पर लगने वाले नए इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के बाद यह फैसला किया है।
बीएसई में मारुति सुजुकी के शेयर 3,611.70 रुपये की पिछले बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को 3,621.00 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे कंपनी के शेयर 20.15 अंक (0.56%) की गिरावट के साथ 3,591.55 रुपये पर सौदें हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2016)