पाइपलाइन शुल्क बढ़ने से गेल (GAIL) के शेयर में 4% तेजी

gail logoपेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने केजी बेसिन पाइपलाइन शुल्क में संशोधन की घोषणा कर दी है, जिसके बाद गेल इंडिया (Gail India) के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली।

पीएनजीआरबी ने केजी बेसिन पाइपलाइन शुल्क 5.56 रुपये से बढ़ा कर 45.32 रुपये प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) करने का फैसला किया है। इसके बाद गेल के शेयर में 4% की मजबूती आयी है।

बीएसई में गेल का शेयर बुधवार के बंद स्तर 339.40 रुपये की तुलना में आज गुरुवार को मजबूती के साथ 346.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान करीब पौने बारह बजे इसका शेयर भाव 359.80 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय गेल का शेयर 13.70 रुपये (4.04%) की बढ़त के साथ 353.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2016)