क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) को मिला 236 करोड़ रुपये का ठेका

क्रॉम्पटन ग्रीव्स को इंडोनेशिया की राज्य स्वामित्व वाली बिजली कंपनी पीटी पीएलएन से 236 करोड़ रुपये का ठेका (ऑर्डर) मिला है।

कंपनी को 83.3 एमवीए से 167 एमवीए रेंज की और 500 केवी/150 केवी रेटेड वोल्टेज की 28 पावर ट्रासफॉर्मर के निर्माण और स्थापना के लिए दिया गया है। कंपनी के बिजली ट्रांसफार्मर इंडोनेशिया के जावा, सुमात्रा और कालीमंतन प्रांतों में कई सबस्टेशन और बिजली संयंत्रों में फैला पीटी पीएलएन ट्रांसमिशन के नेटवर्क में स्थापित किया जाएगा।
बीएसई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर पिछले दिन 46.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 48.80 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.20 बजे कंपनी के शेयर 0.50 रुपये या 1.07% की बढ़त के साथ 47.30 रुपये चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)