डीएलएफ (DLF) ने की अंतरिम लाभांश की घोषणा, शेयर में 1.57% की बढ़त

डीएलएफ (DLF) ने गुरुवार को निदेशक बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 2 रुपये के प्रत्येक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पर 2 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

साथ ही कंपनी ने अपनी मौजूदा संपत्तियों को कारगर बनाने और मौद्रीकरण करने के लिए राजधानी दिल्ली के साकेत में अपने शॉपिंग मॉल को 904.50 करोड़ रुपये में अपनी इकाई को बेचने का फैसला किया है।
बीएसई में डीएलएफ का शेयर 105.05 रुपये के गुरुवार के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 107.10 रुपये पर खुला। करीब सवा एक बजे डीएलएफ के शेयर में 1.65 रुपये (1.57%) की बढ़त के साथ 106.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)