आईएलऐंडएफएस (IL&FS) करेगी डिबेंचरों का आवंटन, शेयर मजबूत

आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स (IL&FS Transportation Networks) के निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।

निजी आवंटन (प्राइवेट प्लेसमेंट) के आधार पर जारी किये जा रहे 10 लाख रुपये अंकित मूल्य वाले इन 4,250 अपरिवर्तनीय डिबेंचरों के जरिये कुल 425 करोड़ रुपये की राशि जुटायी जा रही है। ये डिबेंचर सूचीबद्ध और विमोच्य (रीडिमेबल) होंगे और इनकी रेटिंग करायी गयी है।
बीएसई में आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स का शेयर बुधवार के 68.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 70.45 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 73.95 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 3.30 (4.81%) की बढ़त के साथ 71.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2016)