भारत सरकार केरगी ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) 300 करोड़ रुपये का निवेश

भारत सरकार ओरिएंटल बैंक में इक्विटी के तरजीह आधार पर 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बीएसई में ओरिएंटल बैंक के बुधवार के 89.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को गिरावट के साथ 88.80 रुपये पर खुले। करीब तीन बजे बैंक के शेयर में 1.95 रुपये या 2.19% की बढ़त के साथ 91.05 रुपये पर सौदे हो रहे है।
बैंक काम मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2671.66 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 75.3 रुपये का रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 235.2 रुपये था। यह शेयर 200 डीमए के नीचे कारोबार कर रहा हैं। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2016)